Work From Home | work anywhere
महामारी कोविड-19 को तो आप सब जानते ही हो, इस बीमारी ने दुनियाभर के लोगों के काम करने और काम करने वाले लोगों को काम के प्रति नजरिया ही बदल दिया अब लोगों मै यह आम बहस होने लगी की work From Home किया जाए या office मै बैठ कर काम किया जाए
ज्यादातर लोगों का मानना है कि घर बैठें पैसे कमाएं ।हर व्यक्ति को आराम से काम करने की आदत हो गई हैं
अब कंपनियों को भी इस बात को स्वीकार करते हुए अपने कर्मचारियों को रिमोटवर्क ( work From anywhere) की छूट देनी चाहिए इसमें employees को यह छूट मिलेगी कि अगर वह चाहें तो अपने घर से काम करें ,किसी कैफेटेरिया में बैठकर काम करें
कंपनियों और उनमें काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह सिद्धांत बहुत अच्छा है और काम के प्रति लोगों की निष्ठा भी बेहतर होगी
कंपनियों का फायदा :- अब पूरी दुनिया से कोई भी उनके लिए काम कर सकता हैं पूरी दुनिया उनके लिए लेवर मार्केट बन गई पर ऐसा तब होगा जब कंपनियां work From anywhere |
Work From Home
अपनाएगी
कर्मचारियों पर काम का और कार्यालय (ऑफिस)आकर काम करने का दबाव डालना नुकसानदायक साबित हो सकता हैं |
कंपनियां अगर ऑफिस में आ कर काम करने पर जोर देती हैं तो मुमकिन है कि वह अपने कर्मचारियों को खो बैठे हो सकता है सभी employee ऐसा ना करें क्यों कि वह सालों से काम करते रहें हैं लेकिन कंपनी को उनके अनुभवों का ध्यान रखना होगा
: वर्क फ्रॉम एनिवेयर|
भविष्य का विकल्प हैं
अब बड़े शहर ही नहीं बल्कि छोटे शहर गांव कस्बे से भी लोग टेक्नोलॉजी की मदद से काम कर सकते हैं क्योंकि इंटरनेट की पहुंच अब भारत के हर छोटे बड़े शहर गांव कस्बे तक हो गई है
यह विश्व में हो रहा है
जब इटली के शहर वेनिस मै हो सकता है अमेरिका के टुल्सा,
ओकलाहोमा में हो सकता है तो आगरा, फ़िरोज़ाबाद, वसुन्धरा,जलेसर में भी हो सकता है इंटरनेट इसमें आप की सहायता कर रही हैं